एंकर--- राजधानी में सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी बजरी का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है,,, बजरी से भरे डंपर ट्रक ट्रेलर बेखौफ होकर हाईवे पर दौड़ रहे हैं,,,, हालांकि पुलिस कार्यवाही तो करती है थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर बजरी को लेकर सख्त हैं। लेकिन फिर भी पुलिस बजरी के वाहनो पर रोक लगाने में नाकाम है,,,,,, आज बजरी से भरे हुए एक ट्रेलर और स्विफ्ट कार की भिडंत हो गई,,, हादसे में स्विफ्ट कार में सवार नवविवाहित दूल्हे की मौत हो गई,,,,, तो वही दुल्हन सहित 4 लोग घायल हो गए ,,,,,मामले की सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई,,,,,, घायलों को बराला अस्पताल भर्ती करवाया गया,,,,, बाद में घटना की सूचना पर चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची,,,, पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया तो वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया,, मृतक अजय मीणा निवासी नायन अमरसर बताया जा रहा है,,,, अजय मीणा की शादी कल मंगलवार को हुई थी मृतक के परिजनों ने बताया की अजय अपनी पत्नी को ससुराल अजमेर से लेकर अपने घर अमरसर नायन जा रहा था ,,,,इस दौरान जैतपुरा के पास ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगा दिए औऱ बजरी के ट्रेलर से कार की भिडंत गई ,,,भिड़ंत इतनी तेज थी की कार हाईवे से सर्विस रोड पर जा गिरी औऱ हादसा पेश आया। अब सवाल यह उठता है कि जब बजरी के परिवहन पर रोक लगी है,,, तो शहर में बजरी के ट्रकों की एंट्री कैसे होती है,,,, साफ तौर पर जाहिर होता है कि खनन विभाग , पुलिस विभाग और परिवहन विभाग की मिलीभगत के बिना बजरी का परिवहन करना संभव नहीं है
चौमूं में ट्रॉले के अचानक ब्रेक लगाने से हुये हादसे में दूल्हे की मौत
दूल्हे के पिता गोकूल प्रसाद मीणा ने आरटीओ विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप
मृतक दूल्हा अजय अजय कुमार बाड़मेर में वरिष्ठ अध्यापक पर है कार्यरत
25 जून को ही हुई थी सुनिता मीणा के साथ अजमेर मे शादी
हादसे मे दुल्हे की दो बहिन ज्योति व रितू मीणा की हालत uगंभीर
दुल्हे का बहनोई औमप्रकाश मीणा की भी हालत गंभीर
घायल औमप्रकाश मीणा रोङवेज में कंङेक्टर के पद है कार्यरत
0 comments:
Post a Comment