विश्वकर्मा के बढ़ारना पुलिया के पास हुआ हादसा
हरमाड़ा (सीपी गहलोत)। राजधानी में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन तेज रफ्तार के कारण कई लोगों ने असमय जान गंवाई है. ट्रक और बस सहित अन्य बड़ी गाड़ियों के चालकों की लापरवाही का खामियाजा बाइक सवार और पैदल यात्री को भुगतना पड़ता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को कुचलते हुए आगे निकल गया दरअसल विश्वकर्मा थाना क्षेत्र के अजमेर दिल्ली हाईवे की सर्विस रोड पर बढ़ारना पुलिया के पास तेज रफ्तार में चल रहे ट्रेलर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिस से बाइक सवार युवक ट्रेलर के नीचे आ गया और ट्रेलर युवक को कुचलता हुआ आगे निकल गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि निवासी जगडोलियो की ढाणी मनोहरपुर लखेर हाल रोड नंबर 14 राकेश (19) पुत्र पप्पू लाल यादव जो बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष का छात्र था जो मानसरोवर कॉलेज में 14 नंबर अपने घर से निकल कर जा रहा था इस दरमियान बढ़ारना पुलिया के पास पहुंचा ही था पीछे से तेज रफ्तार में एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी जिससे वह टायर के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का कांवटिया अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया वहीं घटना के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर छोडक़र मौके से फरार हो गया पुलिस ने ट्रेलर को जप्त कर लिया इस संबंध में परिजनों ने थाने में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
0 comments:
Post a Comment