जयपुर ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनिया से खास बातचीत
हमारा समाचार
विशेष संवाददाता
जयपुर। जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी तथा ओलंपियन खिलाड़ी कृष्णा पूनिया का कहना है कि युवाओं को रोज़गार मिले, गरीब परिवारों को गरीबी से उपर उठाया जाए, महिलाओं को सुरक्षा का अहसास हो तथा सभी धर्म जाति के लोगों को देश के लिए एकजुट किया जाना ही सच्चा राष्ट्रवाद है। मंगलवार को हमारा समाचार को दिए एक विशेष साक्षात्कार में कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनिया ने कहा कि भाजपा का राष्ट्रवाद का नारा खोखला है, समाज में भेदभाव व भय पैदा करने वाला है।
कृष्णा पूनिया के साथ साक्षात्कार के अंश-
प्रश्र: - जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान आपकों जनता से क्या प्रतिक्रिया मिली है?
कृष्णा पूनिया: पूरे क्षेत्र में लोगों में सांसद और मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ के कार्य के प्रति असंतोष देखने को मिला है। जो वादे मंत्री जी ने ग्रामीण जनता से किए थे उनमें वो जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके हैं। आम जनता में रोष है, यातायात, पानी की समस्याएं ज्यों की त्यों हैं।
प्रश्र:- जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के लिए आप क्या करना चाहेंगीं?
कृष्णा पूनिया:- मैं जयपुर ग्रामीण क्षेत्र की जनता को यह आश्वस्त करना चाहती हूँ कि यदि कांग्रेस विजयी होती है तो ग्रामीणों, किसानों, युवाओं की समस्याओं के समाधान करने पर ध्यान देगी। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के विकास के साथ शिक्षा और खेल को बढ़ावा देने के कार्य करेगी। जनता के भरोसे पर खरा उतरेंगें और बिना भेदभाव समानरुप से काम होगा।
प्रश्र:- राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्य को किस तरह से देखती हैं ?
कृष्णा पूनिया:- मुख्यमंत्री जी ने ग्रामीण विशेषकर किसानों पर खास ध्यान दिया है। चुनाव जीतने के दस दिन के अंदर ही किसानों के ऋण माफ कर दिए। किसान की बेटी को आगे बढाते हुए मुझे जयपुर ग्रामीण से टिकट दिया है। कार्य करने में मुख्यमंत्री पहले भी लोकप्रिय रहे हैं और आज भी हैं।
प्रश्र:- केन्द्र में यदि कांग्रेस या यूपीए की सरकार आती है तो किस नेता को प्रधानमंत्री के रुप में देखना चाहेगीं?
कृष्णा पूनिया:- राहुल गांधी को हमने हमारा नेता माना है। जनता के बीच उनकी छवि निखर रही है हम राहुल गांधी को पीएम बनते देखना चाहेंगें।
प्रश्र:- राष्ट्रवाद और हिंदुत्व के बारे में आपकी क्या राय है?
कृष्णा पूनिया:- जब जब चुनाव करीब आते हैं भाजपा हिंदुत्व की बात करने लगती है, राष्ट्रवाद की बात करने लगती है जबकि युवाओं को रोजगार मिले, गरीब परिवारों को गरीबी से उबारा जाए, महिलाएं सुरक्षित महसूस करे और देश एकजुट रहे और देश की सांस्कृतिक एकता एक नया आयाम स्थापित करे यही राष्ट्रवाद है। भाजपा का राष्ट्रवाद खोखला नारा है। हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के नाम पर भाजपा समाज में भय पैदा करती है।
प्रश्र:- जाट नेता हनुमान बेनीवाल ने पहले कांग्रेस को समर्थन देकर अब भाजपा का दामन थाम लिया ऐसे में जाट वोटों का कितना असर पड़ेगा?
कृष्णा पूनिया:- इस बार जनता जातिवाद पर वोट नहीं करेगी, हनुमान बेनीवाल से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
प्रश्र:- आप चुनाव प्रचार में हर रोज सुबह से रात तक मेहनत कर रही हैं, कभी थकान महसूस करती हैं?
कृष्णा पूनिया:- मैं खेल के मैदान से ही निकल कर आई हॅंूॅ, मिट्टी से जुड़ी हॅँू इसलिए मुझे कोई थकावट महसूस नहीं होती बल्कि आम जनता के बीच अपने को उर्जावान महसूस करती हॅंूँ।
0 comments:
Post a Comment