चाकसू (निस) कस्बे के पूरव दिशशा मे स्थित पवित्र सरोवर मनोहरा तालाब मे चाकसू नगरपालिका की लापरवाही के चलते कस्बे का गंदा पानी जाने लगा है।केन्द्र व राज्य सरकार स्वच्छता अभियान पर विशेष ध्यान केन्द्रित कर करोडो रुपये की विभिन्न योजनाओं को जन आन्दोलन के रूप मे लागु कर रही है।यहा स्थानीय निकाय जिनका का काम ही स्वच्छता, सफाई, पानी बिजली का उपयोग है ,घोर उपेक्षा कर योजनाओ को पलिता लगाने जुटा हुआ है।
गुणसी,स्ववामी का बास काकड ,दरगाह मोहल्ला खटीकान ,की तरफ से बरसाती पानी की आवक के लिए बनाया गया पक्का नाला वर्तमान मे गंदगी व प्रदूषित पानी का वाहक बन गया है।आसपास के निवासियों ने अपने गंदे पानी का निकास नाले मे कर दिया यहां तक की लोगो ने गटर के पाइप तक इस नाले मे डाल रखे है।बरसात पूर्व सफाई का निवर्तमान अधिशासी अधिकारी हंसा मीना ने रुचि लेकर लम्बे समय से बंद पडा कार्य अवश्य आरम्भ किया था लेकिन काम पूरा हो उससे पहले ही स्वार्थी राजनीतिक लोगो की घटिया राजनीति की शिकार हो एपीओ हो गई।तभी से बडे नालो की सफाई लगभग बद पडी है।बरसात सिर पर हैं, जिलाधिकारी के निर्देशों की अवहेलना हो रही है।गंदे नाले का पानी अगर तालाब मे गया तो पशु पक्षियो के लिए ही नही लोगो के स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक सिद्ध होगा।
इस तालाब के किनारे सभी समुदायो के पूजनीय आस्था के केन्द्र स्थित है।पानी से आसपास के कुओं का जलस्तर बढता है।नहाने ,धोने व देवालय की सेवा मे यह जल काम आता है।पूरा भरने पर लोगो के लिए भ्रमण व पर्यटन का काम देता है लोगो के आकर्षण का केन्द्र बना रहता है।नगरपालिका के पूर्व चैयरमेन अब्दुल हमीद खोखर ने इस गंदे नाले के बहाव को बदलकर सडक के किनारे बने बडे नाले से जोडकर दिशा देने की योजना बनाई थी।लेकिन योजना धरातल पर आ
0 comments:
Post a Comment