राजधानी जयपुर के आमेर थाना पुलिस को चोरी के आरोपियों को पकडने में बडी सफलता मिली है। आमेर पुलिस ने दो वाहन चोरों व एक किशोर को (निरुद्ध) गिरफ्तार किया है. जिसमें रामनारायण मीणा उम्र 19 वर्ष निवासी ढाब का नला (आमेर), संजय कुमार सैन उम्र 22 वर्ष लोहरवाड़ा (जोबनेर), को गिरफ्तार किया है.
आमेर पुलिस ने इसके साथ एक बाल किशोर को निरुद्ध करके, आरोपी रामनारायण मीणा व संजय सैन के कब्जे से एक लोडिंग टेम्पू सहित 04 मोटरसाइकिल, मोटरसाइकिल के पार्ट्स बरामद किये है। एक बाल अपचारि को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है और मामले की छानबीन जारी है. आमेर थाने की स्पेशल टीम के एसआई श्री मूल सिंह ने बताया कि आरोपी रात के समय शराब पार्टी कर योजनाबद्ध तरीके से रेकी कर मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. इसके बाद मोटरसाइकिलों को सस्ते दामों पर बेच देते थे. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम का गठन किया गया. जो लगातार चोरी के धटनास्थलों के आस-पास गहनता से जाँच करते हुये इन चोरो को पकडा गया है। आमेर थाने की स्पेशल टीम में एसआई श्री मूल सिंह, श्री उमेश चन्द्र, प्रदीप कुमार, राजेन्द्र कुमार वद भोमसिंह रहे । बता दें कि डीसीपी नॉर्थ मनोज कुमार के निर्देशानुसार आमेर थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह चारण के नेतृत्व में आरोपियों की तलाश की गई थी। पुलिस आरोपियों से गहनता के साथ पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों के खुलासे होने की संभावना है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
0 comments:
Post a Comment