
हरमाड़ा (सीपी गहलोत) हरमाड़ा क्षेत्र के जयपुर सीकर हाईवे स्थित न्यू करनी कॉलोनी भोपजी की ढाणी मैं आज श्री चमत्कारेश्वर महादेव हनुमान मंदिर सेवा समिति के तत्वाधान में महिलाओं ने गाजे बाजे के साथ 251 कलशो की कलश यात्रा यात्रा निकाली गई जानकारी के अनुसार समिति अध्यक्ष कन्हैया लाल सैनी ने बताया कि चमत्कारेश्वर महादेव हनुमान मंदिर का द्वितीय पाटोउत्सव मनाया जा रहा है जहां हरमाड़ा क्षेत्र की सभी कॉलोनियों मंदिर का प्रत्येक कार्य निर्माण कार्य से लेकर प्रत्येक उत्सव को सभी आपस में मिलकर संपन्न करते आ रहे हैं इसी दौरान महिलाओं द्वारा कल शो की शोभायात्रा बैंड बाजों की मधुर संगीत लहरियों के साथ हनुमान जी की झांकी सजाकर गली मोहल्लों से निकाली गई कलश यात्रा यह कलश यात्रा श्री गोपाल जी मंदिर हरमाड़ा से प्रस्थान होकर श्री चमत्कारेश्वर महादेव हनुमान मंदिर हरमाड़ा भोपजी की ढाणी पहुंची वही दिनभर मंदिर में दूरदराज से आए गायक कलाकारों ने भजन संध्या आयोजित करके सभी कॉलोनी वासियों का मन मोह लिया इसी दौरान बुधवार को बालाजी की आरती कर छप्पन भोग से भोग लगाकर प्रसादी का वितरण किया जाएगा इस मौके पर मोहनलाल अग्रवाल महेश अग्रवाल रमेश मालपानी सुंदर लाल सैनी कृष्णा सिंह गोपाल सैनी मंगल चंद सैनी ग्यारसी लाल सैनी पूरण सैनी भागीरथ जांगिड़ रामचंद्र राव आदि लोग उपस्थित रहे
0 comments:
Post a Comment