जालौर। बीएमडी क्लब के राष्ट्रीय सचिव इन्द्रजीत शर्मा को समाज सेवा में दिए जा रहे सर्वश्रेठ योगदान के लिए"जयपुर रत्न सम्मान " से नवाजा गया। इन्द्रजीत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शक्ति फिल्म प्रोडक्शन द्वारा"जयपुर रत्न सम्मान समारोह" का द्वितीय संस्करण का आयोजन निर्मला ऑडिटोरियम जयपुर में किया । इस सम्मान समरोह के दौरान देश-विदेश की 101 सामाजिक संस्थाओ एवं व्यक्तियों का सम्मान किया गया जो समाज में बदलाव एवं जाग्रति लाने में प्रयासरत है |
क्लब के सचिव इन्द्रजीत शर्मा ने फिल्म प्रोडक्शन की फाउंडर अंबालिका शास्त्री का हार्दिक आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह रत्न सम्मान मिलना हमारे लिए बहुत ही गौरव का विषय हैं।मुझे इस सम्मान से प्रेरित होकर भविष्य में समाज एवं देश में सत्तत विकास के लक्ष्यों पर कार्य कर एक नई जाग्रति उत्पन्न हुई है। युवाओं को अपनी सोच व क्षमताओं को मात्र स्वयं के लिए सीमित नहीं करना है बल्कि उनका लक्ष्य देश के दृष्टिकोण में विस्तृत होना चाहिए |
उलेखन्नीय है कि इंद्रजीत शर्मा पिछले 12 वर्षों से बीएमडी क्लब के सचिव के रूप में समाज सेवा के क्षेत्र में संस्था लगातार देश के कोने-कोने में बढ़-चढ़कर अतुलनीय योगदान दे रही हैं |कैम्पेन कल्पना के तहत नवजात बेटियो के परिवार को सम्मानित करना,महिला सशक्तिकरण के तहत निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र चलाकर प्रशिक्षित करना ,एक परिवार-एक पौधा,एक बेटी-एक पौधा मिशन के तहत देश भर में एक लाख पौधे लगाने का संकल्प लेकर कार्य करना ,एक परिवार-एक परिंडा,सेव बर्ड विद वाटर,आओ बने पंछियो का सहारा मुहिम,वाटर सर्विस फ़ॉर द पीपल मिशन के तहत प्याऊ बनवाना सहित अन्य सामाजिक कार्यों में भी प्रयासरत हैं । पहले भी इन्हें विभिन्न ग्राम पंचायतों, प्रशासनिक अधिकारियों, राजनेताओं, अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों और सामाजिक संस्थाओं से पुरुस्कृत भी किया जा चुका हैं |
इस सम्मान समरोह में कला-संस्कृति, शिक्षा, समाजसेवा, खेल, प्रशासनिक सेवा, उद्योग-व्यापार, मेडिकल एंड हेल्थकेयर, एग्रीकल्चर, स्पोर्ट्स, पत्रकारता, एजुकेशन, मूवी एंड थियेटर,होटल एंड रिसोर्ट सहित अन्य क्षेत्रों में देश भर से आए गणमान्य विभूतियों को सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ विशिष्ठ अतिथि के रूप में पदमश्री गुलाबो सपेरा,जेडी माहेश्वरी, टोपसेक के फाउंडर और सीएमडी प्रकाश जायसवाल , अकबर खान, समारोह के मुख्य, ललित शर्मा, हेमा हरचंदानी और बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट पंकज बेरी,ऑर्गनाइज़र के रूप में अम्बालिका शास्त्री, रिंकू सिंह गुर्जर, राजेंद्र खींची, विष्णु टाक, पूनम खंगारोत, विपिन कौशिक भाबरु , संदीप पारीक ,एंकर प्रीती सक्ससेना हर्षिता शर्मा ने भी शिरकत की।
0 comments:
Post a Comment