एक और जहां खाकी आमजन की सुरक्षा के लिए होती है लेकिन आज वही खाकी खुद सुरक्षित नजर नहीं आ रही है। जी हां, कुछ ऐसा ही मामला चौमू शहर के पुलिस थाने का है। जहां देर रात गश्त के दौरान हेड कांस्टेबल सरजीत एवं उनके 3 साथी चेतक गाड़ी में हाड़ोता बस स्टैंड पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान दो बदमाशो ने अपनी गाड़ी को चेतक के आगे लगा दी। इसके बाद चेतक गाड़ी से दो पुलिसकर्मी गाड़ी से नीचे उतरे तो बदमाशों ने उनके साथ ताबड़तोड़ मारपीट करना शुरू कर दिया।
गिरफ्तार करने के बजाय रात को ही छोड़ दिया..........
इसके बाद चेतक गाड़ी में बैठे अन्य दो
पुलिसकर्मियों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना देकर पुलिस जाब्ता बुलवा लिया। इसके बाद दोनों बदमाशों को चौमू थाने लाकर उनका मेडिकल भी करवाया गया लेकिन, ङीओ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने उन्हें गिरफ्तार करने के बजाय रात को ही छोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक डीओ ने ऐसा किसी के दबाव में किया है।
खाकी मजबूर नजर आ रही है...
वहीं पीड़ित हेड कांस्टेबल सरजीत ने पुलिस पर ही लापरवाही का आरोप लगाया है। इस संबंध में एसीपी फूलचंद मीणा ने मामले को गंभीर माना है और बदमाशों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। वही सवाल खड़ा होता है कि आखिर पुलिस देर रात गश्त कर रही थी। ऐसे में बदमाश बेखौफ होकर जिस तरह से पुलिस पर हमला कर रहे हैं वाकई में खाकी मजबूर नजर आ रही है।
0 comments:
Post a Comment