हीरा लाल चौधरी)। रामेश्वरम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लालचंदपुरा निवारू रोड में बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिये सेमिनार आयोजित किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन नवल किशोर शर्मा,निदेशक जितेंद्र शर्मा,विजय शर्मा, प्रधानाचार्य पंकज मीणा, उपस्थित रहे। और विद्यालय के समस्त स्टाफ की मौजूदगी में बच्चों की उज्ज्वल भविष्य पर सेमिनार का सफल आयोजन हुआ। सेमिनार में विद्यालय चेयरमैन नवल किशोर शर्मा ने बताया कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिये रामेश्वरम पब्लिक सीनियर सेंकडरी ही जिस पर बच्चों ने तालियों के साथ चेयरमैन की बात का जोरदार स्वागत किया। जब बच्चो से विद्यालय परिसर और वहां की सुविधाओं पर चर्चा की तो सबने विद्यालय की सराहना की और साथ ही उदाहरण के तौर पर विद्यालय के बच्चो का परिणाम भी बताया।
विज्ञान संकाय के छात्र नवीन यादव 90% अंक नवीन ने जीव विज्ञान में 100 अंक प्राप्त किए। प्रियंका कुमावत ने 90 प्रतिशत कला वर्ग में प्रिंस बुटोलिया 88% अंक प्राप्त किए,12वीं में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रा पूजा सैनी 88,नीतू यादव 87,रुचिता योगी 87,मोहित सैनी 87,बबली,देवेंद्र 85,मीनाक्षी यादव 85,दिनेश चौधरी,देवेंद्र शर्मा 84,राहुल यादव ने 82%, आर्यन शर्मा ने 82%,विवेक राज 82%,दीपक शर्मा 82%, श्यामलाल 80%,कला वर्ग में कंचन यादव 86,विकास यादव 86,दीपा चौधरी,शारदा लोधा 84%,माया यादव 84,पिंकी शर्मा 83%,मनीष प्रजापत 81%,मधु यादव 81%,निधि शर्मा 81%, आशा वर्मा 80% लाने वाले है
विद्यालय में परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा जिसमें छात्रा सुप्रिया 88% रितु कुमावत 85% कोमल यादव 84% सुमन यादव 83% विशाल यादव 81% केशव गोयल 81% रोशन यादव 80% पायल कुमावत 78 प्रतिशत ऐश्वर्या राय 78% पलक सैनी 76:/: अंजु सैनी 76:/: नेहा शर्मा 75% अंक प्राप्त किए बच्चों के प्रोत्साहन के लिये माला और साफा पहनाकर स्वागत किया। (फोटो कैप्सन निदेशक जितेंद्र कुमार शर्मा बच्ची को समानित करते हुए )
0 comments:
Post a Comment