सादर प्रकाशनार्थ :-
आज दिनांक 04 जुलाई 2019 को विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता श्री विक्रम सिंह शेखावत का जन्मदिवस ‘‘फतेह निवास’’ खातीपुरा रोड, झोटवाडा जयपुर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताआें द्वारा ‘‘विषाल रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कैलाष शर्मा ने बताया कि विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के सैकडो कांग्रेस कार्यकर्ताओं व आमजन ने अपने लोकप्रिय नेता के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित कर अपने प्रिय नेता श्री विक्रमसिंह शेखावत को शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया। रक्तदान में षिविर में कुल 279 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। एकत्रित रक्त जरूरतमंद लोगो की सहायता में दिया जायेगा।
इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री, राजस्थान सरकार श्री रघु शर्मा जी, कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया जी, मुख्य सचेतक राजस्थान विधानसभा महेष जोशी जी, श्री राजेन्द्र यादव, नवलगढ विधायक श्री राजकुमार शर्मा, पूर्व जिला प्रमुख हजारीलाल नागर जी, पीसीसी उपाध्यक्ष राजीव अरोडा़, प्रवक्ता पीसीसी श्रीमती अर्चना शर्मा सहित वरिष्ठ नेतागणो ने जन्मदिवस समारोह में सम्मिलित होकर विक्रम सिंह शेखावत को जन्मदिन की बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर श्री विक्रमसिंह शेखावत ने उपस्थित सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपका यह अपार स्नेह व प्यार मेरे अन्दर एक नई शक्ति का संचार कर रहा है और मैं आप सभी का तहेदिल से आभार व्यक्त करता हूॅं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूॅं कि मैं आप सभी के लिए सदैव तत्पर रहूंगा।
सधन्यवाद।
0 comments:
Post a Comment