रामगढ़ बांध के किनारे बसे मेदराजसिंहपुरा गांव की महिलाओं ने मंगलवार को पानी की समस्या को लेकर पंचायत समिति व तहसीलदार कार्यालय के सामने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। महिलाओं ने गांव में पेयजल समस्या के समाधान करने की मांग की। महिलाओं ने नायब तहसीलदार राजेंद्र मीना को ज्ञापन देकर आंदोलन करने की चेतावनी दी।
वर्षों तक जयपुर शहर को पानी पिलाने वाले रामगढ़ बांध के किनारे बसे गांवों में पेयजल समस्या गंभीर हो चली है। बांध के समीपवर्ती मेदराजसिंहपुरा गांव में पेयजल सप्लाई के लिए सरकारी व आसपास के निजी ट्यूबवेलों में पिछले दो माह से पानी सूख गया है। गांवों में पानी की समस्या को लेकर महिलाओं में काफी आक्रोश व्याप्त है। मेदराजसिंहपुरा में पानी की गंभीर समस्या से जूझ रही महिलाएं विकास अधिकारी व प्रधान से मिलने पंचायत समिति पहुंची। उन्होंने पंचायत समिति परिसर में सांकेतिक धरना दिया। पेयजल समस्या को लेकर महिलाएं उपखंड व तहसीलदार कार्यालय पहुंची। महिलाओं ने नायब तहसीलदार राजेंद्र मीणा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने नायब तहसीलदार को गांव में पेयजल समस्या होने की जानकारी दी। नायब तहसीलदार मीणा ने मेदराजसिंहपुरा में पेयजलापूर्ति के लिए जलदाय विभाग को टैंकर से पानी सप्लाई करने के निर्देश दिए। आक्रोशित महिलाओं ने समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। महिलाएं अपने गांव लौट आई। मेदराजसिंहपुरा गांव में लगभग एसटी वर्ग के लोग निवास करते हैं। वहां के लोगों का जीवन खेती व पशुपालन पर निर्भर है। जमीन में नीचे तक पानी नहीं होने से वहां रोजी-रोटी व पेयजल की समस्या गंभीर हो गई है। पानी नहीं होने से वहां लोगों को पशुपालन व खेती करने में भी समस्याओं का सामना करना पड रहा है।
0 comments:
Post a Comment