loading...

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर* *पेड़ लगाओ धरती बचाओ का दिया संदेश























बुधवार को कोहल्या मुख्य बस स्टेट पौधरोपण किया गया  कोहल्या में कोटखावदा रोड पर राजेन्द्र शर्मा ने बताया की पेड़ लगाओ धरती बचाओ  का दिया सदेश और हरियाली से ही खुशहाली सभव है

 में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया और इसमे कांग्रेस पर्यावरण प्रकोष्ठ के चाकसू विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा और  समाजसेवी हनुमान शर्मा  जी  के नेतृत्व में  वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया और महासचिव विष्णु शर्मा  ने कहा की  वक्ष ही जीवन है वही हनुमान शर्मा ने कहा पौधरोपण करने से ही जीवन में उजियारा आएगा  का संदेश दिया और 21 पेड़ लगा कर पर्यावरण बचाओ का नारा दिया  इसमें  शिवपाल मीणा  , पीयूष शर्मा,रामजीलाल मीणा , बाबू लाल शर्मा, गिर्राज शर्मा , मुकेश रैगर, भगवान सहाय शर्मा, वार्ड पंच नाथू लाल शर्मा,फूलचन्द शर्मा  आदि कार्यकर्ता शामिल हुए !


चाकसू में ईद हर्षोउल्लास के साथ मनाई
-----------------
चाकसू। चाकसू में बुधवार को ईदुल फितर का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया । मुस्लिम समाज के लोग सुबह फजर की नमाज के बाद ईद की तेय्यारी में लग गये। और रंग बिरंगे परिधान पहनकर पैदल व विभन्न साधनों से ईदगाह पहुंचे यहा पर ईदुल फितर की नमाज सुबह 8बजकर 15 मिनट शहर काजी हाफिज याकूब नागोरी ने अदा करवायी । वही पीर जलाल शाह दरगाह मस्जिद में हाफिज मोहम्मदीन तजनिवी ने सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर नमाज अदा करवायी नमाज के बाद खुतबा पढ़ा गया उसके बाद वतन में शांति अमनो सलामती फ्लाओ बेबुदी भाईचारा  वर्षा गुनाहों की बख्शीश आदि की दुआ मांगी गईं। ईदुल फितर की नमाज के बाद लोगो ने एक दुसरे के गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दी ईदगाह में पहुंचे जनप्रतिनिधि प्रशासन व पुलिस अधिकारियो को भी ईद की मुबारकबाद दी। मुस्लिम वक्फ कमेटी ने  टेंट ,सफाई व् पानी के इंतजाम के लिए नगरपालिका प्रशासन व पालिका इओ हंसा मीना का तहदिल से शुक्रिया अदा किया । ईदगाह में बच्चो ने जमकर खरीददारी की कई चीजो का लुत्फ़ उठाया बच्चे बडो से ईदी लेना नही भूले मुस्लिम मोहल्लो में दिन भर दावतो का दोर चला और विशेष चहल पहल रही । कही जगह अकीदत मंदों में ठंडे पानी की छबीले व शरबत से लोगो का इस्तकबाल किया । गोरतलब हे की पेयजल विभाग को समय पर सुचना करने के बाद भी सुबह पेयजल की सप्लाई नही हो सकी जिससे मुस्लिम समाज ने रोष व्यक्त किया बाद में कुछ देर के लिए सप्लाई की गयी। वही नगर पालिका चेयरमेन  पूर्व चेयरमेन राजेन्द्र गुर्जर , चाकसू एसीपी अर्जुन राम चोधरी , थाना प्रभारी बृजमोहन कविया ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गंगाराम मीना आदि का ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम समाज ने  इस्तकबाल किया। गौरतलब है कल शाम को ज्योही ईद का चाँद नजर आया तो मुस्लिम समाज में ख़ुशी का माहौल दौड़ गया और लोग बाजार में खरीद फरोख्त के लिए पहुंच गए बाजार में भीड़ से चहल -पहल हो गयी और देर रात तक बाजार खुले रहे जो सुबह जल्दी खुल गए बाजारों व मुस्लिम मोहल्लों में  सजावट की गयी । घरो में फिरणी , सिवइयां व खीर बनायी गयी । स्वायत्त शासन संस्थान के कोषाध्यक्ष व तत्कालीन पालिका चेयरमेन अब्दुल हमीद खोखर , पार्षद मेहराज खान , जयपुर साऊथ सीएलजी सदस्य इशाक देशवाली , पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शहजाद भाई , आमीन खान, इरफान खत्री, वक्फ कमेटी सचिव बुंदु भाई, ज्वाइंट सचिव हाजी हमीद , नायब सदर अहमद रज्जाक , हाजी वकील ,मास्टर अख्तर ,समाज सेवी मजीद नद्दाफ , पूर्व पार्षद मेहराज खान ,रहीश खान खोखर ,हाजी शफीक  मुस्लिम महासभा के अध्यक्ष इक़बाल भाटी, बबलू खान मनवर पठान पार्षद परमजीत सिंह मोहनलाल बोहरा, सीपी शर्मा,  सहित कई लोगो ने ईदुल फ़ित्र की मुबारक बाद दी है ।


"सम्मान से बढ़ता है मनोबल"
 "कक्षा दसवीं में 94% अंक प्राप्त करने पर किया स्वागत"

चाकसू ! 
 फुले ब्रिगेड चाकसू की तरफ से बुधवार को दसवीं दसवीं बोर्ड के परिणाम में अच्छे अंक प्राप्त करने पर सैनी समाज की छात्रा का सम्मान किया गया ।
प्रदेश उपाध्यक्ष हनुमान सिंह सैनी ने बताया कि 94% अंक प्राप्त करने पर थली ग्राम निवासी छात्रा प्रिया सैनी पुत्री शिव दयाल सैनी का माला पहनाकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया । इस दौरान छात्रा के परिजनों का भी सम्मान किया गया ।
प्रदेश उपाध्यक्ष हनुमान सिंह सैनी ने बताया कि ऐसी प्रतिभाओं का सम्मान समय-समय पर सम्मान करने से उनका मनोबल बढ़ता है । महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा संस्थान के पूर्व अध्यक्ष रामअवतार सैनी ने बताया कि प्रिया सैनी ने सरकारी स्कूल में पढ़ते हुए 94% अंक प्राप्त किए हैं । युवा समाजसेवी लालाराम जादम ने बताया कि प्रिया सैनी के पिताजी मजदूरी करते हैं और प्रिया सैनी ने बिना कोचिंग की सहायता के 94% अंक प्राप्त किए हैं । और प्रिया सैनी का लक्ष्य आईएएस बनना है । 
इस मौके पर मुकेश काशीपुरा अशोक कुमार सैनी पिंटू सैनी बाबूलाल सैनी सहित सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।
Share on Google Plus

About Hamara Samachar

Since the inception of the channel in 2005, it has been our vision to update our viewers with the latest news before anyone else and in it's truest form without any colour or bias.

0 comments:

Post a Comment