जयपुर:-- खेल खिलाडी समिति के तत्वाधान में आयोजित खेल महाकुंभ वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में चौगान क्लब ने टीम चैंपियनशिप पर कब्ज़ा जमाया। दस भार वर्गों में चौगान स्टेडियम में संपन्न बालक और बालिका वर्ग जयपुर:-- खेल खिलाडी समिति के तत्वाधान में आयोजित खेल महाकुंभ वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में चौगान क्लब ने टीम चैंपियनशिप पर कब्ज़ा जमाया। दस भार वर्गों में चौगान स्टेडियम में संपन्न बालक और बालिका वर्ग की अंडर 19 प्रतियोगिता में 60 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। सबसे अधिक वजन चौगान टीम से बालक वर्ग में कमलेश चौधरी ने 220 किलो और बालिका वर्ग में चौगान की ही रितु ने 135 किलो उठाया। विजेता क्लब को आयोजन सचिव नेमी गुर्जर और खेल अधिकारी उदय भान सिंह रावत ने समान्नित किया। निर्णायक मंडल में मदनलाल शर्मा, राजीव शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, अमित शर्मा और प्रमोद खण्डेलवाल मौजूद थे।
x
0 comments:
Post a Comment