loading...

हीरालाल परसवाल को एडीएम ने किया शिक्षा गौरव सम्मान से सम्मानित* *राजस्थान शिक्षा गौरव सम्मान समारोह में जिला कलेक्टर ने किया विद्यार्थियों को मोटिवेट* *संत प्रकाश दास जी तपस्वी के सानिध्य और लीलन सिंगारे के साथ हुआ समारोह का रंगारंग आगाज* *तीन सौ से अधिक मेरिटोरियस विद्यार्थियों, इकहत्तर शिक्षाविदों व समाजसेवियों के साथ चार सौ प्रतिभाओं का हुआ सम्मान* *राजस्थान के शैक्षिक नवाचार और जेवीपी मीडिया ग्रुप के सामाजिक सरोकारों पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म रही खास आकर्षण*





























जयपुर। सामाजिक सरोकारों, शैक्षणिक नवाचारों और पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे जेवीपी मीडिया ग्रुप और राजस्थान मीडिया की ओर से रविवार 23 जून को जयपुर के पिंक सिटी प्रेस क्लब सभागार में आयोजित राजस्थान शिक्षा गौरव सम्मान समारोह का आगाज परम तपस्वी संत प्रकाश दास जी महाराज के पावन सानिध्य में हुआ। 

 इस अवसर पर सत्यवादी वीर तेजाजी और श्री राला बाबा की यशोगाथा के ऊपर फिल्माया गीत लीलन सिंगारे की शानदार प्रस्तुति ने कार्यक्रम को दिव्य और भव्य बना दिया।
 

शिक्षा राज्य मंत्री और माध्यमिक शिक्षा के निदेशक की प्रतीकात्मक अध्यक्षता में आयोजित राजस्थान शिक्षा गौरव सम्मान समारोह में जयपुर जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव , आईएएस अधिकारी राजेंद्र डूडी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. अशोक कुमार, उपखंड अधिकारी सुखराम पिंडेल,  तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट रामेश्वर राम छाबा, महावीर एजुकेशन हब के निदेशक बी आर भूकर और जेवीपी मीडिया ग्रुप के चेयरमैन हरिराम किवाड़ा ने होनहार विद्यार्थियों और विशिष्ट प्रतिभाओं को मेडल, अवॉर्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।  
राजस्थान शिक्षा गौरव सम्मान समारोह में विशेष सहयोगी और विशिष्ट मेहमानों के रूप में तेजा फाउंडेशन के सचिव रामस्वरूप चौधरी, निर्माण इंफ्रा स्टील प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन जीएल चौधरी, क्लियर विजन कोचिंग एवं डिफेंस एकेडमी के निदेशक प्रमोद ओलानिया, इंजीनियर्स प्वाइंट स्कूल खैरथल के डायरेक्टर आजाद चौधरी,  टैगोर विद्या मंदिर जोबनेर के निदेशक गगन चौधरी, समर्पण करियर इंस्टीट्यूट सीकर के संचालक और नेशनल मोटिवेटर डॉक्टर आर एल पुनिया , मयूर स्कूल डेगाना के निदेशक देवकरण धारा प्रख्यात शिक्षाविद होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित करने के साथ साथ जीवन में सफलता के  गुर भी सिखाए। 

कार्यक्रम की मांगलिक शुरुआत में शिक्षक और प्रख्यात तेजा गायक मनजीत खाल्या एंड पार्टी ने सुरसुरा शैली में तेजा गायन की प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही बटोरी। 
इस अवसर पर खुशी चौधरी और मदन प्रजापत ने तेजा लीला का शानदार अभिनय किया।

पिंक सिटी प्रेस क्लब के खचाखच भरे ऑडिटोरियम में जेवीपी मीडिया ग्रुप के बेहतर इवेंट मैनेजमेंट, बिल्कुल अनुशासित, व्यवस्थित और गरिमापूर्ण समारोह में सम्मान पाकर प्रदेशभर से आए होनहार विद्यार्थी, शिक्षक, अभिभावक और विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों ने हर्षित और गौरवान्वित महसूस किया। 

 जेवीपी मीडिया ग्रुप के राजस्थान शिक्षा गौरव सम्मान समारोह में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के नवाचार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के शानदार मिशन पर डॉक्युमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई , जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा, निवाई, किवाड़ा, बायतु, बीकानेर, नागौर, सीकर, चूरू और करौली के सरकारी स्कूलों की उत्कृष्टता सराहनीय रही। 

समारोह में मालपुरा के सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य गिरधर सिंह और व्याख्याता डॉ राजकुमार वर्मा को जिला कलेक्टर ने सम्मानित करते हुए उत्कृष्ट कार्य की बधाई दी।

राजस्थान शिक्षा गौरव सम्मान समारोह में कक्षा दसवीं और 12वीं में 90% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी , उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं आईआईटी आईआईएम नीट, क्लैट, जेट आदि में चयनित छात्र-छात्राओं और शिक्षा, समाजसेवा, प्रशासन, खेल, कला, चिकित्सा एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि प्राप्त करने वाले महानुभावों का मेडल पहनाकर और प्रशस्ति पत्र भेंट कर अभिनंदन किया गया।

 राजस्थान शिक्षा  गौरव सम्मान समारोह में राष्ट्रपति से सम्मानित अजमेर के शिक्षक सुधीर तोमर और राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित उनकी शिक्षक पत्नी के राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर दिए गए योगदान और आने वाली पीढ़ी को भी यथा योग्य शिक्षित और संस्कारित बनाने का भी विशेष परिचय कराया गया। 

सभी शिक्षाविदों और समाज के महापुरुषों की प्रेरणा से आयोजित जेवीपी मीडिया ग्रुप के राजस्थान शिक्षा गौरव सम्मान समारोह में चौधरी कुंभाराम आर्य किसान फाउंडेशन के महासचिव गोविन्द चौधरी और किसान क्रांतिकारी की क्रांतिकारी विचारों की धनी शिक्षिका गायत्री आर्य का  भी मंच पर विशेष सम्मान किया।

राजस्थान शिक्षा गौरव सम्मान समारोह में इंजीनियर गिर्राज मीणा , प्रमुख समाज सेवी हीरालाल परसवाल , ओम प्रकाश परसवाल, मनोज जाखड,,साहित्यकार देवदत्त शर्मा, प्रमुख शिक्षाविद बीरमाराम किरडोलिया, हरिराम भींचर, सावताराम जुणावा, सोहन लाल गोदारा, डॉक्टर श्रवण चौधरी समेत गणमान्य जनों का सम्मान हुआ। 
 समारोह में सभी ने शिक्षित और विकसित होने के साथ समाज व राष्ट्र की सेवा का संकल्प लिया।
Attachments area
Share on Google Plus

About Hamara Samachar

Since the inception of the channel in 2005, it has been our vision to update our viewers with the latest news before anyone else and in it's truest form without any colour or bias.

0 comments:

Post a Comment