देव नवयुवक मंडल व पथिक युवा मंडल लाली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 19वें पायलेट क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को राजेश पायलेट की पुण्यतिथि के अवसर पर हुआ। बगडावत क्रिकेट क्लब लाली व नरपतियाबास क्रिकेट क्लब बीच प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। बगडावत क्रिकेट क्लब ने 26 रन से मैच जीता। 15-15 ओवर के फाइनल मैच में बगडावत क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी की। टीम ने 6 विकेट गंवाकर 176 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करती नरपतियाबास की टीम 15 ओवर खेलकर 150 रन ही बना सकी। समापन समारोह के अध्यक्ष विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर व उपप्रधान रामफूल गुर्जर ने विजेता बगडावत टीम को 21 हजार रुपए व ट्राफी तथा उपविजेता नरपतियाबास को 11 रुपए व ट्राफी दी। फाइनल मैच के मेन आफ द मैच रहे सांवरा को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द सीरीज रामपुरा क्रिकेट टीम के प्रहलाद गुर्जर को 1100 रुपये नकद व ट्राफी दी गई। उन्होंने प्रतियोगिता में 112 रन बनाए व 9 विकेट लिए।
प्रतियोगिता का आयोजन 20 मई से रासीमावि मालावाला में शुरू हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक गोपाल मीणा व उपप्रधान रामफूल गुर्जर ने किया। आयोजन समिति के पदाधिकारी रोहिताश धाकड़ ने बताया कि प्रतियोगिता में 32 टीमों ने हिस्सा लिया।
0 comments:
Post a Comment