कोटकासिम के दादी मां आश्रम में आये सांसद योगी जी
मनुष्य के अच्छे कर्म ही उसकी असली पूंजी है इसलिए उसे सदैव सतकर्म करने चाहिए यह कहना है अलवर सांसद अस्थल बोहर मठाधीश महंत बालकनाथ योगी जी का जो अलवर लोकसभा क्षेत्र के कोटकासिम के दादी माँ आश्रम में शनिवार को आयोजित विशाल भंडारे में मुख्य अतिथि के रूप में श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे । सांसद महंत बालकनाथ योगी जी ने कहा कि समाज व राष्ट्रहित के लिए प्रत्येक व्यक्ति को सतकर्म करने चाहिए । सांसद योगी जी ने कहा कि परोपकार का भाव रखने से प्रभु आपका भी कल्याण करेगा । सांसद योगी जी ने कहा कि धर्म के प्रति आस्था रख कर किये गए कार्य हमेशा समाज के लिए हितकारी रहते है । सांसद महंत बालकनाथ योगी जी ने कहा कि क्षेत्र की जनसमस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को कहा गया है । इस अवसर पर ग्रामीणों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सांसद महंत बालकनाथ योगी जी का शॉल ओढ़ाकर कर व माल्यार्पण कर स्वागत किया और योगी जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया । योगी जी के साथ आज कोटकासिम में दादी माँ के आश्रम में लाडपुर आश्रम के दीपक नाथ महाराज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में किशनगढ़बास के पूर्व विधायक रामहेत यादव व कोटकासिम की प्रधान सुनीता यादव आदि उपस्थित रहे । इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा जिलाअध्यक्ष पूजा यादव ,खैरथल से किसान नेता टिल्लू शर्मा , मण्डल अध्यक्ष रामनिवास यादव , शीला चौधरी , एमपीएस वीरेंद्र यादव, सरपंच गोविन्द चौहान , विश्वास यादव , संजय भारद्वाज , चन्द्रजीत यादव , चन्दन गुर्जर व मनोज कुमार सहित अनेकों भाजपा पदाधिकारी व समर्थक उपस्थित रहे । समारोह में सांसद योगी जी ने जनसमस्याओं को सुना और समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों व विभाग को कार्यवाही हेतु निर्देश दिए ।
0 comments:
Post a Comment