नरेना(निसं)! सहारा इंडिया क्रेडिट सोसायटी नरेना कार्यालय द्वारा निवेशकों को समय पर जमा भुगतान नहीं करने से निवेशकों मे व्यापक रोष व्याप्त है ! निवेशकों ने इस संदर्भ मे स्थानीय शाखा कार्यालय मे उपस्थित होकर अपना जमा भुगतान शीघ्र दिलवाने के लिये शाखा प्रबंधक को ज्ञापन दिया ! ज्ञापन मे बताया गया कि उनकी जमा रकम को परिपक्व हुये छ: से आठ माह हो गये लेकिन स्थानीय शाखा कार्यालय मे भुगतान नहीं होने से निवेशकों को बार बार टरका दिया जाता है ! ज्ञापन मे बताया कि स्थानीय शाखा मे निवेशकों को भुगतान करने मे भेदभाव किया जाता है ! कई निवेशकों को इसी शाखा से एक से दो माह के मध्य जमा राशि का भुगतान किया गया है ! पीड़ित निवेशकों ने अपनी बकाया जमा राशि का भुगतान सात दिन मे नही करने पर सहारा के स्थानीय कार्यालय के बाहर धरने पर बैठने की बात कही ! इनका कहना है:- सहारा का मामला सर्वोच्च न्यायालय मे विचाराधीन है ! आगे से हमारे पास फंड नहीं आ रहा है ! फंड आते ही भुगतान कर दिया जायेगा ! रामप्रताप कुमावत,शाखा प्रबंधक, नरेना
सहारा क्रेडिट सोसायटी द्वारा भुगतान नहीं करने से निवेशकों मे रोष
नरेना(निसं)! सहारा इंडिया क्रेडिट सोसायटी नरेना कार्यालय द्वारा निवेशकों को समय पर जमा भुगतान नहीं करने से निवेशकों मे व्यापक रोष व्याप्त है ! निवेशकों ने इस संदर्भ मे स्थानीय शाखा कार्यालय मे उपस्थित होकर अपना जमा भुगतान शीघ्र दिलवाने के लिये शाखा प्रबंधक को ज्ञापन दिया ! ज्ञापन मे बताया गया कि उनकी जमा रकम को परिपक्व हुये छ: से आठ माह हो गये लेकिन स्थानीय शाखा कार्यालय मे भुगतान नहीं होने से निवेशकों को बार बार टरका दिया जाता है ! ज्ञापन मे बताया कि स्थानीय शाखा मे निवेशकों को भुगतान करने मे भेदभाव किया जाता है ! कई निवेशकों को इसी शाखा से एक से दो माह के मध्य जमा राशि का भुगतान किया गया है ! पीड़ित निवेशकों ने अपनी बकाया जमा राशि का भुगतान सात दिन मे नही करने पर सहारा के स्थानीय कार्यालय के बाहर धरने पर बैठने की बात कही ! इनका कहना है:- सहारा का मामला सर्वोच्च न्यायालय मे विचाराधीन है ! आगे से हमारे पास फंड नहीं आ रहा है ! फंड आते ही भुगतान कर दिया जायेगा ! रामप्रताप कुमावत,शाखा प्रबंधक, नरेना
0 comments:
Post a Comment