भीनमाल/ जालौर।
स्टेट जीएसटी एन्टी विजन की पाली व आबुरोड की टीम ने गुरुवार को शहर के दो प्रतिष्ठत फर्मो पर कारवाही की। टीम की करवाई से दुकानदारो में हडकंप मच गया। जीएससटी विजन टीम ज्वाइंट कमिश्नर वीआर सोलंकी के निर्देशन में सहायक आयुक्त विनोद कुमार व्यास के नेतृव कारवाई की। टीम ने शहर में दिनेश डिस्टिब्यूटर की फर्म को सीज किया। इस मौके राज्य कर अधिकारी गजानन्द मीणा, महेंद्र सिंह, वशनाराम देवासी मय टीम ने जांच की। टीम ने बताया कि दिनेश डिस्टिब्यूटर फर्म को सीज किया गया। हालांकि डिस्तिब्यूटर मौके पर नही पहूंचा। लेकिन करवाई जारी रही। टीम के अधिकारियो ने बताया कि मलिक के यहा जाँच में सहयोग नही करने पर गोदाम को सीज नही किया जायेगा।
इसके अलावा शहर के पंचायत समिति के सामने लोहे के व्यापारी के यहा भी कारवाही हुई। हालाकि टीम ने कितनी पैन्लटी लगाई यह नही बताया। दोनो ही फर्मो पर लेखाबही की जाँच की
0 comments:
Post a Comment