आपसी सौहार्द के साथ अमन-चैन की मांगी दुआ, हिन्दू-मुस्लिमों ने दिखाया भाईचारा
फुलेरा न्यूज :- कस्बे के सांभर बाईपास रोड पर स्थित ईदगाह पर शनिवार सुबह 8.00 बजे नगर के हजारो मुिस्लम भाईयों के द्वारा ईद की नमाज हलवाई बाजार मस्जिद के मौलाना ताज मोहम्मद के सानिध्य में अदा फरमाई गई। नमाज के दौरान राेजेदारो के द्वारा प्रदेश व कस्बे में अमन-चैन, खुशहाली की दुआ मांगी, साथ ही सभी ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। ईदगाह कमेटी के व्यवस्थापक अब्दुललतीफ कुरेशी ने बताया कि ईदलफितर के दिन नमाज पढने से पहले व्यक्ति को फितरा देना होता है, इसे मुसलमानो के लिए फर्ज माना जाता है। फितरा मुख्य रूप से अनाज का दान हाेता है, जो कि गरीबो और जरूरतमंदो को दिया जाता है, इसके तहत पोने दो किलो अनाज या इसकी एवज में उसकी कीमत गरीबो को दी जाती है। इसे देने का मकसद यह है कि गरीब भी ईद का त्यौहार हर्षोउल्लास के साथ मना सके। ईद की नमाज किसी खुल्ले क्षेत्र में ही अदा फरमाई जाती है। नमाज पढने के बाद अल्लाह से मांफी, रहम, शांति व सौहार्द की दुआएं मांगी जाती है। ईदलफितर पर सुरक्षा व्यवस्था की कमान स्वंय फुलेरा थानाधिकारी महावीरसिंह के नेतृत्व में पुलिस के जवानों के द्वारा सम्भाली गई, वैसे फुलेरा कस्बे में सभी त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ मनाये जाते है, परन्तु सुरक्षा की दृिष्ट को भी दरकिनार नहीं कर सकते, इसी के चलते पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद रहती है। फुलेरा कस्बे में वर्षो से हिन्दू-मुसलमान एकता के रूप में सभी त्यौहार मनाये जाते है, इसी के तहत ईद के पवित्र त्यौहार पर भी अनेको हिन्दूभाई अपने मुस्लिमों भाईयों के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष रतन राजौरा ने भी उपस्थित होकर सभी मुस्लिम भाईयों को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी, इस अवसर पर हजारो की संख्या में मुस्लिम भाई मौजूद रहे।
फोटो 01
0 comments:
Post a Comment