क्षेत्र के सांगाणा ग्राम पंचायत सहित आस पास के कई गांव ढाणियों में लोगों को कई सालों से है घरेलू विद्युत का इंतज़ार
जेताराम परिहार , सायला। सरकार भले ही गांव-ढाणियों को घरेलू विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करवाने के लिए कई योजनाएं चला रही हो। लेकिन सायला उपखण्ड के कई गांवों ये योजनाएँ दम तोड़ती सी नजर आ रही है। अब ये भले कार्मिकों की लापरवाही माने या विभागीय उदासीनता। हकीकत यह है कि डिमाण्ड राशि जमा करवाने के 19 माह बाद भी कई परिवार अपने घर में बिजली का इंतजार कर रहे है।
जानकारी के अनुसार दूदवा ग्राम में दूर-देहाती ढाणियों में एक दो पूर्व डिमाण्ड जमा करवाने के बाद भी बिजली नहीं पहुंची है। वही सांगाणा ग्राम पंचायत की भी कई ढाणियों में डिमांड राशि चुकाने के डेढ़ साल से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी इन ढाणियों के बाशिन्दें घरेलू विद्युत कनेक्शन के लिए डिस्कॉम कार्यालय के चक्कर काट रहे है। वही इसके बावजूद भी इनके विद्युत कनेक्शन नहीं हो रहेे है। ग्रामीणों का कहना है कि घरों में अंधेरा होने पर रात के समय जहरीले जीव जंतुओं का भय सताता है। इसके अलावा ढाणियों के नौनिहाल भी रात के समय में अध्ययन नहीं कर पाते है। सरकार द्वारा हर घर बिजली पहुंचाने के उद्देश्य से पंडित दीन दयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना लागू की गई थी। जिसके तहत लोगों से 3800 रुपये की डिमांड राशि भी ली गयी थी। लेकिन इस डिमांड राशि के जमा करवाने के 19 माह बाद भी आज दिन तक इन लोगों को घरेलू विद्युत कनेक्शन उपलब्ध नही हुआ है। जिसके चलते इन लोगों को अब भी रात भर अंधेरे में जीवन यापन करना पड़ रहा है। वही इस योजना का जमीनी स्तर पर लोगों को कोई फायदा नहीं हो रहा है। केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से ग्रामीण ढाणियों को विद्युत कनेक्शनों से जोडऩे के लिए यह योजना पूर्व की सरकार द्वारा शुरू की गई थी। जिसके तहत उपभोक्ताओं से डिमांड राशि भी ली गयी थी । लेकिन आज दिन तक विद्युत कनेक्शन नही मिला है।
नही मिला विद्युत कनेक्शन -
सायला उपखंड क्षेत्र के सांगाणा व दुदवा गांव में डिमांड राशि भरने के 19 माह बाद भी उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन प्राप्त नही हुआ है। जिसके चलते उपभोक्ता डिस्कॉम के चक्कर काटने को मजबूर है। वही काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
3800 रुपये की चुकाई डिमांड राशि -
जानकारी के अनुसार सांगाणा निवासी सदीक खान पुत्र अदरिम खान व जमालखान पुत्र सदिकखां द्वारा पंडित दिन दयाल उपाध्याय योजना के तहत 15 नवम्बर 2017 में कनेक्शन के लिए डिमांड पत्र जमा करवाया। मगर उसे आज दिन तक कनेक्शन उपलब्ध नहीं हो पाया। इसके साथ ही कई ऐसे उपभोक्ता है जिन्होंने उक्त राशि जमा करवाने के बाद भी विद्युत कनेक्शन उपलब्ध नही हुआ है।
19माह बाद भी नही मिला कनेक्शन -
सांगाणा निवासी जमाल खान ने बताया कि मेने डिस्कॉम में वर्ष 2017 में 3800 रुपए का घरेलू कनेक्शन के लिए डिमांड राशि जमा करवाई थी। लेकिन डिमांड राशि जमा करवाने के आज 19 माह बाद भी कनेक्शन नहीं दिया गया है। डिस्कॉम द्वारा डिमांड राशि जमा होने के बाद भी 19 महीनों से इंतजार के बावजूद कनेक्शन नहीं जोडा हैं। मैं पिछले कई महीनों से विभाग के चक्कर काट रहा हूं। लेकिन कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
अंधेरे में रहने को मजबूर -
सरकार द्वारा जनहितैषी योजनाएँ चलाए जाने के बावजूद भी आज भी ग्रामीण इलाकों में इन योजनाओं का लाभ नही मिल पाता है। जिससे ग्रामीण इलाकों में रहने वाले इन ग्रामीणों को निराशा ही हाथ लगती है। सरकार द्वारा चलाई जा रही दीनदयाल योजना के तहत डिमांड राशि चुकाने के बाद भी विद्युत कनेक्शन उपलब्ध नही होने से रात्रि में अंधेरे में रहना पड़ रहा है। जिससे रात्रि में जीव-जंतुओं का भी भय बना रहता है।
इनका कहना-
मैने 15 नवम्बर 2017 को घरेलू विद्युत कनेक्शन के लिए दीनदयाल योजना के तहत डिस्कॉम को 3800 रूपये की डिमांड राशि भरी थी। लेकिन आज 19माह पूरे होने के बाद भी हमे घरेलू विद्युत कनेक्शन नही मिल पाया है। जिससे हम रात को अँधेरे में रहने को मजबूर है।
लतीफ खान ग्रामीण, सांगाणा
जिनको घरेलू विद्युत कनेक्शन नही मिला है। अगर उन्होंने डिमांड भरा है तो उनकी रसीदें मुझे भेज दीजिए। में सोमवार को बता दूंगा की कब तक इनके कनेक्शन मिल जाएंगे।
जोगेश्वर गर्ग , विधायक जालोर ।
0 comments:
Post a Comment