नावां सिटी। कमलेश पारीक। शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 30 बेड से 50 बेड में क्रमोन्नत करने व ब्लॉक सीएमएचओ कार्यालय खुलवाने को लेकर शहर के गणमान्य नागरिक ज्ञानचंद जैन , फ्रेंड्स क्लब अध्यक्ष मनोज गंगवाल , नावा सोशियल सर्विस सोसायटी के अध्यक्ष लुकमान शाह , सहित कई गणमान्य नागरिक जयपुर चिकित्सा मंत्रालय पहुंचे जहां सहायक निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में बताया कि नावां विधानसभा क्षेत्र में उपखंड मुख्यालय , तहसील मुख्यालय , पंचायत समिति , नगर पालिका , एवं शहर में कई राष्ट्रीय कृत बैंकों के कार्यालय होने के साथ-साथ उत्तर भारत की सबसे बड़ी नमक मंडी एवं एशिया में एमरी पत्थर के जनक के रूप में अपनी अलग ही पहचान रखता है । यहां का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लगभग 125 साल पुराना है । अंग्रेजों के शासनकाल में भी एक महत्वपूर्ण चिकित्सालय रहा है । लेकिन खेद का विषय है कि क्षेत्र दिनों दिन तरक्की के पथ पर अग्रसर है फिर भी वर्तमान में काफी समय से चिकित्सालय के हालात दयनीय बने हुए हैं । चिकित्सालय में स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक , सर्जन डॉक्टर व शिशु रोग विशेषज्ञ के अभाव में आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार तो रोगी के जान पर भी बन जाती है । नावां ओद्योगिक क्षेत्र होने के साथ ही हजारों से भी अधिक श्रमिक अपना जीवन यापन करते हैं । नावा में 30 हजार से अधिक स्थानीय आबादी होने के साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के 1 लाख 50 हजार से भी अधिक लोग इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निर्भर है । जिसमें डॉक्टरों व संसाधनों के अभाव में आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरने से हमेशा दुर्घटनाएं बनी रहती है । पिछले 3 वर्षों पर नजर डाले तो नावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 3 साल पहले पोस्टमार्टम की संख्या सालाना लगभग 10 से 12 थी जो बढ़कर वर्तमान में चार से पांच गुना हो गई है लेकिन स्वास्थ्य केंद्र नावां की हालत बद से बदतर बनी हुई है । जिसकी वजह से लोगों को बेहतर इलाज हेतु अन्य स्थानों पर जाना पड़ता है । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काफी वर्षों से 30 बैड का चिकित्सालय है वर्तमान में मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी होने व आगामी दिनों इसमें और इजाफा होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए इस महत्वपूर्ण चिकित्सालय को 50 बेड में क्रमोन्नत करे । साथ ही नावां में पंचायत समिति मुख्यालय खुले 2 वर्ष से अधिक का समय हो गया है लेकिन अभी तक खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय नहीं खोला गया जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है एवं प्रशासनिक कार्य बाधित रहते हैं । जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जिस पर परियोजना अधिकारी सहायक निदेशक मधु रतेश्वर देवी ने बताया कि 30 बेड से 50 बेड मे करने का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा हुआ है साथ ही। के के शर्मा सहायक निदेशक चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही दंत चिकित्सक लगाने का प्रयास किया जाएगा।
फोटो 01 रिक्त चिकित्सक लगाने व चिकित्सल्य को कर्मोनत करने की मांग का ज्ञापन देता प्रतिनिधिमंडल
0 comments:
Post a Comment