गिरोह के सरगना बलजीत सिंह राकेश दुबे और सरदार सिंह.........
हरमाड़ा( सीपी गहलोत) हरमाड़ा थाना पुलिस ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम की लाइन से चोरी के तेल को खरीदने वाले एक पंप मालिक को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य पंप मालिक मामले का खुलासा होने के साथ ही फरार हो गए। पुलिस टीम इन पंप मालिकों को भी तलाश रही है। इनसे पूछताछ कर चोरी करने वाली गैंग के सरगनाओं तक पहुंचेगी। अभी तक की पूछताछ में पांचो आरोपियों ने जयपुर, अजमेर, सीकर, बूंदी और झुंझुनूं के सात पेट्रोल पंपों पर चोरी का तेल बेचना कबूला है। लेकिन पुलिस को आशंका है कि आरोपी अन्य जिले और अन्य पेट्रोल पंपों पर भी चोरी का तेल बेचते थे। उधर, गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही से जयपुर के दो और सीकर के एक पेट्रोल पंप पर शुक्रवार को दबिश दी गई। जहां रेनवाल स्थित शेखावटी बायो डीजल पंप के मालिक अरविंद चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि चौमूं और सीकर क्षेत्र के पेट्रोल पंप मालिक फरार हो गए। चौमू एसीपी फूलचंद मीणा ने बताया कि गिरफ्तार अरविंद चौधरी जयपुर के मुरलीपुरा के शंकर विहार का निवासी है। हरमाड़ा के राजावास में पाइप लाइन से तेल चोरी कर अन्य स्थानों पर बनाए गए गोदामों भी रखा जाता था। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही से पुलिस ने भांकरोटा में भी चोरी के तेल को रखने के लिए बनाए गए गोदाम पर छापा मारा। पुलिस को यहां भी ड्रमों में तेल मिला है। अब तक की जांच के बाद पुलिस ने बताया कि तेल चोरी करने वाला कुख्यात गिरोह नया नहीं है। गैंग के कुख्यात सरगना इस तकनीक के पुराने जानकार हैं। संभावना जताइ गई है कि उत्तर प्रदेश, पंजाब में भी इस तरह के तेल चोरी के मामले पकड़े जा चुके हैं। गैंग के तार पंजाब और उत्तर प्रदेश से भी जुड़े हो सकते हैं। जहां कुछ अधिकारियों ने पांच टीमें गठित की गई है और जगह-जगह आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है
0 comments:
Post a Comment