आसींद थाना क्षेत्र के 148 डी नेशनल हाईवे के कटार चौराहे के पास बुधवार सुबह एक युवती का अर्धनग्न शव मिलने से सनसनी फैल गई
एवं घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई व राहगीरों ने आसींद थाने में दी !
आसींद थाना प्रभारी सुरेश डाबरिया घटनास्थल पर पहुंचे एवं शव को कब्जे में लिया हत्या की आशंका को देखते हुए मौके पर चित्तौड़गढ़ से डॉग स्क्वायड एवं स्पेशल टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया , स्पेशल टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया एवं घटनाक्रम के साक्ष्य एवं जानकारी जुटाइ
वहीं युवती के शव को पुलिस ने कब्जे में लिया एवं आसीन्द चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में रखवाया और शव के पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं पहचान के लिए आसपास के थाना क्षेत्रों में युवती के फोटो भिजवा दिये!
आसींद थाना प्रभारी सुरेश डाबरिया ने बताया कि बुधवार सुबह ग्रामीणों ने कटार चौराहे के पास एक युवती का शव मिलने की जानकारी दी
सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे एवं घटनास्थल का मौका मुआयना किया शव 148 डी नेशनल हाईवे के समीप ही खेतो मैं बनाइ पत्थर की दीवार के पास पड़ा हुआ था गले एवं चेहरे पर चोट के निशान पाए गए
और शव को आसीन्द चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में रखवाया एवं शव के पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं !
अन्यत्र हत्या कर फेंका शव -
संभवतया युवती की हत्या अन्यत्र जगह की गई एवं पहचान मिटाने के लिए शव को कटार चौराहे के पास फेंक कर फरार हो गए चेहरे एवं गले पर चोट के निशान थे संभवतया गला दबाकर या चोट पहुंचाकर हत्या की गई .
अर्धनग्न हालत में मिला शव -
युवती का शव अर्धनग्न हालत में मिला युवती के आधे शरीर के कपड़े गायब मिले एवं जगह-जगह खरोच आ रही थी संभवतया युवती 24 या 25 वर्षीय हो सकती हैं .
शव मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल -
युवती का शव मिलने की घटना आग की तरह फैल गई और घटनास्थल सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई
एवं शव मिलने के कारण आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है .
अर्धनग्न हालत में शव मिलने से युवती के साथ रेप जैसी वारदात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है
0 comments:
Post a Comment