अमरसर पुलिस डॉक्टर्स से मिन्नत करती रही लेकिन डॉक्टर्स ने नहीं दिखाई मानवीय संवेदना
नियमों का हवाला देकर मेडिकल से किया इंकार
मेडिकल के लिए शाहपुरा और अमरसर के चक्कर लगाती रही पीड़िता व पुलिस
उच्च अधिकारियों के दखल के बाद हुआ पीड़िता का मेडिकल
अमरसर थाना इलाके का है मामला
शाहपुरा - गोपी चन्द योगी
एक तरफ दुष्कर्म पीडि़ताओं को जल्द न्याय दिलाने के लिए सरकारी चिकित्सालयों में सरकार चिकित्सकों को तुरंत पीड़ता का मेडिकल करने का सख्त निर्देश दे रखे है, लेकिन क्षेत्र के सरकारी अस्पतालो में कार्यरत चिकित्सको को इन निर्देशों की कितनी परवाह है! इसकी एक बानगी अमरसर थाना इलाके में दुष्कर्म की शिकार पीड़िता के मेडिकल करवाने के मामले के दौरान देखने को मिली! एक तरफ तो पीड़िता अपने साथ हुए दुष्कर्म की घटना से ऊबर नहीं पाई है और मेडिकल के लिए एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ा! करीब आठ घंटे तक भटकने के बाद उच्च अधिकारियों की दखल के बाद पीड़िता का मेडिकल कराया गया! जानकारी के अनुसार अमरसर पुलिस ने एक रेप की शिकार हुई युवती का मेडिकल करवाने के लिए जब अमरसर में स्थित सीएचसी में लेकर गये तो वहां पर उपस्थित चिकित्सकों ने महिला चिकित्सक के नहीं होने का हवाला देकर दुष्कर्म पीडि़ता का मेडिकल करने से इनकार कर दिया। उन्होंने पीडि़ता को शाहपुरा अस्पताल में भिजवा दिया! यहां भी डॉक्टर्स ने महिला चिकित्सक नहीं होने की बात कही! पीड़िता के मेडिकल के लिए साथ आई अमरसर पुलिस डॉक्टर्स से मिन्नत करती रही लेकिन डॉक्टर्स इ कोई संवेदना नहीं दिखाई! इसके बाद पुलिस ने ब्लॉक सीएमएचओ विनोद सैनी को मामले से अवगत कराया! यहां भी पुलिस को कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिला! काफी देर बाद बीसीएमएचओ ने महिला समेत तीन डॉक्टर्स की टीम गठित की! इसके बाद अमरसर में कार्यरत डॉक्टर्स ने पीड़िता का मेडिकल करने से इंकार कर दिया! इसके बाद थाना प्रभारी ने सीएमएचओ डॉ नरोत्तम शर्मा को मामले की जानकारी दी! सीएमएचओ की दखल के बाद धवली से आई महिला डॉक्टर्स की देखरेख में पीड़िता का मेडिकल कराया गया! सीएमएचओ डां. नरोतम शर्मा ने पीडि़ता का मेडिकल करने में ढिलाई बरतने वाले डॉक्टरों एवं कार्यवाहक ब्लॉक सीएमएचओ से इसका जबाब मांगा है। दुष्कर्म पीडि़ता का मेडिकल नही करने पर ग्रामीणों ने गहरा रोष जताया तथा जिला प्रशासन से दोषी चिकित्सकों पर कार्यवाही करने की मांग की है।
आए दिन पुलिस को समस्या का करना पड़ता है सामना......................... ....
जानकारी के मुताबिक सरकारी अस्पतालो में पुलिस को कई बार ऐसी समसयाओ से दो चार होना पड़ता है! जिसमे डॉक्टर्स पीड़ित लोगों का मेडिकल करने से इंकार कर देते है! इससे पुलिसकर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना है! आश्चर्य तो इस बात का है कि धरती के भगवान कहे जाने वाले ये डॉक्टर्स मानवीय संवेदना क्यों खो देते है!
0 comments:
Post a Comment