हमारा समाचार
कोटपूतली। निसं। कस्बे के पूतली मोड़ पर बुधवार शाम को एक साईकिल व बाईक की भिडंत हो गई। जिसमे दोनो चालक घायल हो गये। पुलिस के अनुसार दुर्घटना में साईकिल चालक सुवालाल पुत्र बंषीधर आर्य निवासी राहेडा व बाईक चालक सुरेन्द्र पुत्र सुवाराम आर्य निवासी गुलाबगढ घायल हो गये। जिन्हे बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से दोनो को जयपुर रैफर कर दिया।
0 comments:
Post a Comment