इंडो इंटरनेशनल प्रिमियर कबड्डी लीग* ।पुणे प्राइड टीम में जितेंद्र यादव उर्फ़ जीतू का चयन होना केसवो की ढाणी ग्राम धानकिया और आर के एकेडमी गोविंदपुरा के लिए गर्व की बात है जितेंद्र यादव के पिता श्रवण लाल यादव मज़दूरी करते हैं और माँ कमली देवी आंगन बाड़ी में सहायिका के रूप में कार्यरत है आज जितेंद्र यादव ने अपने गाँव धानकिया का नाम रोशन किया है गाँव वालों में ख़ुशी की लहर है कि जितेंद्र यादव ने हमारे गाँव का नाम रोशन किया है पुणे टीम में जितेंद्र यादव लैफ्ट कॉर्नर खेलते हैं जो की ऑल राउंडर है जितेंद्र यादव के खेल की बदौलत ही आज पुणे टीम सेमीफ़ाइनल में प्रवेश कर गई है जितेंद्र यादव का डिफेंस में सभी टीमों के खिलाड़ियों में से अधिक पॉइंट लेकर नंबर वन पे हैं जितेंद्र यादव को अपनी टीम में सबसे अधिक पॉइंट लेने पर मैन ऑफ़ द मैच जिसमें 25, हज़ार रुपया बेसिक प्राइज़ अवार्ड मिल चुका है
इंडो इंटरनेशनल कबड्डी लीग मैच का सीधा प्रसारण DD स्पोर्ट्स और Dस्पोर्ट्स MTV म्यूज़िक मे रात 8 बजे से लाइव आता है
जितेंद्र यादव ने सारा श्रेय अपने कोच हीरानंद कटारिया और नानाजी रामकिशन यादव को दिया
जिन्होंने RK एकेडमी गोविंदपुरा जयपुर में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी महाराणा प्रताप गुरु वसिष्ठ श्री हीरानंद जी कटारिया *कबड्डी कोच* एवं *श्री राम किशन यादव* ने नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर इन प्रतिभाओं को निखार कर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में पहचान दिलाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
0 comments:
Post a Comment