जोधपुर शिक्षा विभाग जोधपुर द्वारा पंचायत समिति मण्डोर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चावण्डा में भामाशाह प्रेरकों को शिक्षा विभाग द्वारा सम्मानित कर प्रेरित किया गया प्रधानाचार्य शोभा जांगिड़ ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चावण्डा में स्कूल के लिए मुख्यद्वार का निर्माण करने वाले भामाशाह डुंगरसिंह व स्कूल में 12 सीसीटीवी कैमरे, एलसीडी लगाने वाले समाजसेवी कर्णसिंह को शिक्षा श्री की उपाधि से नवाजा गया
भामाशाहो को प्रेरित करने वाले माँ चावण्डा युवा जाग्रति मंच के युवाओं को भी सराहा युवा कार्यकर्ता मदनसिंह राजपुरोहित ने बताया की युवाओं द्वारा माध्यमिक विद्यालय को 100,टेबलकुर्सी ओर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चावण्डा ढाणीया में डबल सेट टेबल कुर्सी लगाने पर प्रधानाचार्य शोभा जांगिड़ ओर प्रधानाध्यापक नेमाराम मेघवाल का आभार व्यक्त किया
0 comments:
Post a Comment