सन्तोष कुमार सैनी@कालवाड़ जयपुर*
शिक्षा के क्षेत्र में बगरू को अग्रणी बनाने के लिए बगरू में विधायक गंगा देवी ने रैगर समाज की लाइब्रेरी का फीता काटकर उदघाटन किया। विधायक गंगा देवी ने कहा कि आज हर व्यक्ति को अपने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए स्वयं आगे आना चाइये जिससे समाज के साथ साथ देश के भविष्य की नींव भी तैयार की जा सके। भविष्य में यही बच्चे देश का भविष्य बनेंगे। इस मौके पर पूर्व जिला न्यायाधीश देवबक्स रैगर, पालिका चैयरमेन संतोष चौहान, युथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष सी एम बधाला, प्रदेश सचिव युथ कांग्रेस रामबाबू शर्मा के अलावा रैगर समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment