केरु जोधपुर प्रतिस्पर्धा के इस दौर में उच्ची डिग्री लेकर अच्छी नोकरी पाना हर युवा का लक्ष्य और सपना होता है, इससे हटकर, मन में अगर कुछ करने का जुनून हो तो मनुष्य अपने हुनर के बल पर कुछ भी कर सकता है। कुछ इसी तरह ही जोधपुर के बेवटा गाँव के जेठू सिसोदिया की बनाई हुई वेबसाइट्स और ग्राफ़िक्स की पुरे भारत भर में सराहना की जा रही है।
नवमी से ही शुरू कर दिया था काम -जेठू को नवमी कक्षा से ही आनलाइन काम, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग आदि में रूचि थी, शुरू शुरू में तो उन्होंने अपने दोस्त की कंपनी के लिए काम किया। वर्ष 2018 में खुद स्वतंत्र रूप से काम करने लगे।
गूगल ने भी सराहा जेठू के काम की पहुँच गूगल तक भी है, उनकी बनाई वेबसाइट्स और ग्राफ़िक्स को गूगल ने भी सराहा है। शुरू शुरू में अकेले ही काम करते थे, धीरे - धीरे लोग जुड़ने लगे, आज यह स्थिति है की ऑस्ट्रेलिया, कर्नाटक, पंजाब, मुम्बई और जयपुर के लोग इनके साथ काम करते है।
इनके द्वारा कई सुपरहिट बॉलीवुड, पंजाबी और राजस्थानी गानो और फिल्मों का प्रमोशन और पब्लिसिटी डिज़ाइनस की गई है। इनके अब तक के सुपरहिट प्रोजेक्ट्स में हिंदी सांग 'तुझे कैसे पता ना चला , पंजाबी के 'ट्रू टॉक, यू - टर्न, जान तो प्यारा, मेहँदी' और राजस्थानी गाने 'झोम्पड़ी, खम्मा घणी, पगली, स्वेग मारवाड़ी, मेरे भोलेनाथ आदि शामिल है।
काम का विस्तार- जेठू सिसोदिया अब तक 100 से ज्यादा वेबसाइट्स बना चुके है, इसके अलावा 30 से ज्यादा संगीतकारो और राजनेताओं के फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज का ब्लू टिक वेरिफिकेशन कर चुके है
ऑस्ट्रेलिया में राजस्थान का मान बढ़ा रहे राजस्थानी और पंजाबी सिंगर 'कमल चौधरी, और बॉलीवुड अभिनेता 'कर्मवीर चौधरी' के लिए भी काम कर चुके है। जेठू वर्तमान में 12th आर्ट्स के विद्यार्थी है। खबर by मदनसिंह राजपुरोहित चावण्डा
0 comments:
Post a Comment