अलवर जिले के मुंडावर तहसील के जिंदोली गांव निवासी देश के सपूत बीएसएफ के जवान हवासिंह मेघवाल जी जो ड्यूटी के दौरान ह्र्दयगति रुकने से शहीद हो गए थे । उनका मंगलवार को जिंदोली में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया । अंतिम संस्कार में भारत माता के वीर सपूत को श्रद्धांजलि देने अलवर सांसद महंत बालकनाथ योगी जी पहुंचे और शहीद के पार्थिव शरीर को नमन करते हुए पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व परिजनों को इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया । सांसद महंत बालकनाथ योगी जी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि परमपिता परमात्मा अपने श्री चरणों में देश के वीर सपूत स्वर्गीय श्री हवासिंह मेघवाल जी को स्थान दें और परिवार को शक्ति प्रदान करे हम सब यही प्रार्थना करते है । इस अवसर पर सांसद व ग्रामीणों ने भारत माता के जयकारों से शहीद को श्रद्धांजलि दी और नमन किया । इस अवसर पर सांसद योगी जी के साथ मुंडावर विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी सहित अन्य भाजपा पदाधिकारीयों व जनप्रतिनिधियों ने भी शहीद को नमन करते हुए पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
Home / STATE
/ शहीद का राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार , सांसद महंत बालकनाथ योगी ने दी श्रद्धांजलि
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment